कुल्लू दशहरा उत्सव में तहसीलदार व अन्य कर्मचारियों से हुई मारपीट मामले में कोई कार्रवाई न होने पर कानूनगो व पटवार संघ में भारी आक्रोश

Listen to this article

सुरभि न्यूज़, कुल्लू, : कुल्लू दशहरा उत्सव में ड्यूटी देते हुए भृगु ऋषि के हारियानों ने देवता का सहारा लेकर तहसीलदार, उनके साथ ड्यूटी कर रहे पटवारी और दैनिक भोगी पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उनके साथ मार पीट की गई।

कानूनगो व पटवारी संघ कुल्लू जिला के अध्यक्ष ऋषभ डोगरा ने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम में राहुल नाम के युवक व उसके साथी तहसीलदार सहित अन्य कर्मियों को घसीटते हुए रघुनाथ शिविर से भृगु ऋषि के शिविर तक ले गए। उनको यातना दी गई।

तहसीलदार के साथ 5 पटवारी और एक दैनिक भोगी के साथ मारपीट की और इनके लिए बहुत ही अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। बताया कि राहुल और इसके साथियों द्वारा जान से मारने की धमकी दी। यह सब पुलिस प्रशासन की नाक तले हुआ।

हैरत इस बात की है कि यह घटनाक्रम दिन में 12.30 हुआ और इसकी वीडियो वायरल हो गई, साथ ही सीसीटीवी में इसकी फुटेज हैं। लेकिन इतना सब कुछ होने के बावजूद भी इसकी FIR दूसरे दिन सुबह लगभग 5 बजे होती हैं।

मगर अभी तक न तो कोई आरोपी पकड़ा गया और न ही कोई ठोस कार्यवाही हुई। जबकि इस मामले में पटवारी और कानूनगो उच्चअधिकारियों से भी बार बार मिले हैं। लेकिन अभी तक सिर्फ आश्वासन मिला।

उन्होंने कहा कि अगर इस मामले में जल्द कार्यवाही न होती है तो संघ अपना रोष 8,9 अक्टूबर को कैड्यूयल लीव लेकर प्रकट करेगा। संघ ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि यथाशीघ्र दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *