Listen to this article
सुरभि न्यूज़, कुल्लू : कुल्लू की उपायुक्त तोरुल एस. रवीश ने बताया कि ज़िला की सभी मुख्य सड़कों पर बस सेवा आरम्भ हो गयी है। उन्होंने बताया कि सोमवार को बंजार से जलोड़ी जोत तक बस सेवा का ट्रायल आज सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। अब इस मार्ग पर नियमित बस सेवा शीघ्र आरंभ कर दी जाएगी। यह सेवा शुरू होने से बंजार घाटी और जीबी, घियागी,सोझा, क्षेत्र के लोगों को यातायात की बड़ी सुविधा पुनः आरम्भ होगी।
उन्होंने बताया कि एनएच 305 ओट -बंजार-जलोड़ी जोत मार्ग पर बस संचालन के लिए सड़क मार्ग को सुचारू करने का कार्य लोक निर्माण विभाग तथा राष्ट्रीय उच्च मार्ग के अधिकारी और कर्मचारी युद्ध स्तर पर कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कई संपर्क मार्गों को छोटे वाहनों के लिए पहले ही खोल दिया गया है और अब बड़े वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए क्लियरेंस कार्य तथा मलबा हटाने का कार्य तेज़ी से जारी है।
उपायुक्त ने बताया कि बंजार से गूशैणी तक भी बस सेवा पुनः कल से सुचारू रूप से आरंभ कर दिया जायेगा, जिससे तीर्थन घाटी क्षेत्र के ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी । वहीं, कल से कुल्लू, बंजार से रामपुर तक की बस सेवा भी शुरू कर दी जाएगी, जिससे बंजार उपमंडल और शिमला ज़ोन के बीच संपर्क और अधिक सुलभ हो जाएगा।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन और परिवहन विभाग का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि बस सेवाओं के पुनः आरंभ होने से क्षेत्र के विद्यार्थियों, किसानों और आम जनता को आवागमन में अत्यधिक सुविधा मिलेगी।