सुरभि न्यूज़ चम्बा। कोविड-19 महामारी के बढ़ते संक्रमण की श्रृंखला को रोकने के लिए लोगों को जागरुक होने की नितांत आवश्यकता है । जिसके लिए सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित बनाना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है । विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज ने चुराह उपमंडल के पंचायत प्रतिनिधियों को जागरूकता संदेश देने के उपरांत कहा कि इस बार का स्ट्रेन बहुत ही आक्रमक है लिहाजा लोगों को सचेत रहने की आवश्यकता है । पंचायत प्रतिनिधि लोगों को अधिक से अधिक इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अपने क्षेत्र के पंचायतों में जागरूक करें व जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की अनुपालना को कड़ाई से सुनिश्चित करवाएं। धार्मिक अनुष्ठान व शादी विवाह के कार्यक्रम को भी जारी गाइड लाइन के अनुसार सैद्धांतिक तौर पर सीमित रूप से आयोजित करें । उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों व जिलों से आने वाले लोगों को भी जारी नियमों के अनुसार 14 दिन होम क्वारंटीन होना होगा । इस दौरान उन्हें लोगों से भी आह्वान किया कि निसंकोच होकर टीकाकरण करवाएं और अन्य लोगों को भी प्रोत्साहित करें । विधानसभा उपाध्यक्ष ने बताया कि सिविल हॉस्पिटल तीसा में 30 बिस्तरों को ऑक्सीजन सुविधा से जोड़ा जा रहा है जिसका उन्होंने आज सिविल हॉस्पिटल में जायजा भी लिया और खंड चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए । उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा 2 महीने का मुफ्त राशन भी उपलब्ध करवाया जाएगा । तथा चुराह उपमंडल में मनरेगा के कार्य सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना को सुनिश्चित बनाते हुए जारी रहेंगे । उपमंडल अधिकारी नागरिक मनीष चौधरी ने बताया कि निर्धारित वैक्सीनेशन केंद्रों पर अतिरिक्त हेल्प डेस्क की सुविधा दी जाएगी इनमें शिक्षकों को भी तैनात किया जा रहा है ताकि 1 मई से 18 से लेकर 45 वर्ष तक के लोगों को भी वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके। एसडीएम मनीष चौधरी ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के पदाधिकारी भी होम आइसोलेशन व होम क्वारंटीन में रह रहे रोगियों के साथ भी समन्वय स्थापित करेंगे और उनकी जरूरत का सामान उपलब्ध कराने के लिए टीमवर्क के साथ कार्य को अंजाम दे । इस दौरान पंचायत समिति अध्यक्ष कौशल्या देवी ,पंचायत समिति उपाध्यक्ष दुनी चंद, खंड विकास अधिकारी मोहिंद्र राज ,जिला भाजपा उपाध्यक्ष मान सिंह ठाकुर, जिला महामंत्री वीरेंद्र ठाकुर ,मंडल उपाध्यक्ष तेज सिंह वर्मा, मुख्य सलाहकार एमआर ठाकुर, मंडल महामंत्री यशपाल ,अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष गोविंद व विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि सामाजिक दूरी की अनुपालना को सुनिश्चित बनाते हुए मौजूद रहे।
2021-04-28