सुरभि न्यूज़, कुल्लू : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला की सैंज घाटी के शरण गांव के पास एक कार के गहरी खाई में गिर जाने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात को दोनों युवक कार से अपने घर लौट रहे थे, कि हादसे का शिकार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
शव बुधवार को बंजार अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपे। पुलिस ने मामला दर्ज करके हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
दोनों युवकों की पहचान सैंज घाटी की ग्राम पंचायत सुचैहन के गांव करटाह निवासी राजू राम और मातला के तेजा सिंह के तौर पर हुई है। कार दुर्घटना में दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। इस घटना से इलाके में मातम पसर गया है।