सुरभि न्यूज़ कुल्लू। पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने जनता से अपील की है की कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत अपनी जांच व टेस्ट सरकारी स्वास्थ केंद्र में जाकर करवाएं। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर डॉक्टर के परामर्श अनुसार दवाइयां लेकर उचित समय तक होम क्वारीनटीन हो जाए। महेश्वर सिंह ने कहा कि अस्पताल के कोरोना वार्ड में पहुंचने वाले ज्यादातर करोना पॉजिटिव मरीज स्थिति गंभीर हो जाने के उपरांत अस्पताल का रुख करते हैं, जिससे कई मरीजों की जान डॉक्टर चाह कर भी नहीं बचा पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सक भरपूर प्रयास करके दिन-रात कोरोना मरीजों की चिंता करते हुए अभूतपूर्व सेवाएँ दे रहे हैं तथा गंभीर अवस्था में पहुंचने वाले मरीज ऐसी स्थिति में पहुंचते हैं जबकि उनका ऑक्सीजन सैचुरेशन बेहद कम रह जाता है जिसको संभालना भी चिकित्सक के बस के बाहर हो जाता है। उन्होंने जनता से अपील की है कि कोरोना दिशानिर्देश का पालना करें तथा अपने आस पास भी स्वच्छता बनाए रखें व बिना किसी काम के घर से बाहर ना निकले। और कहा कि समय गंभीर है वह अपनी जान की रक्षा करने में तो यह दिशा निर्देशों की अनुपालना आवश्यक है।वही उन्होंने जिलाधीश महोदया से भी आग्रह किया है कि नगर परिषद व नगर पंचायतों को ऐसे निर्देश जारी किए जाएं कि न केवल मुख्य मार्ग, बल्कि संपर्क मार्गों एवं गलियों में भी सैनिटाइजेशन का कार्य करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जय राम ठाकुर सरकार इस महामारी के दौर में बेहतरीन कार्य कर रही है। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए आवश्यक बैठकों का दौर जारी है वह सरकार की ओर से अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने जनता से भी सहयोग की अपील की है जिससे इस महामारी पर जल्द से जल्द विजय पाई जा सके। उन्होंने कहा कि जितनी गंभीरता से सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का अनुपालन जनता की ओर से किया जायेगा उतनी ही जल्दी करोना महामारी से छुटकारा मिलेगा। उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है की जनता सरकार व उनके आदेशों का अनुपालन करेगी।भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रभारी वरिष्ठ नेत्री अंजय बोध के आकस्मिक निधन से पूर्व सांसद महेश्वर सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष भीम सेन शर्मा व संपूर्ण जिला भाजपा कार्यकारिणी के सदस्य व पदाधिकारी गमगीन है। महेश्वर सिंह ने कहा की अन्जय बोध भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ व कर्मठ कार्यकर्ता रही है तथा पार्टी को मजबूत करने में उन्होंने कड़ी मेहनत की है। महेश्वर सिंह ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
2021-05-20