सुरभि न्यूज़ कुल्लू 22 जून। हिमाचल प्रदेश से सम्बंध रखने वाले आशीष कुमार तथा निशाद कुमार पेरा क्रमशः बाॅक्सिंग तथा उंची कूद खेलों में टोक्यो आलंपिक्स गेम्स, 2021 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी कुल्लू ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा जिला कुल्लू में इन खिलाड़ियों को नैतिक तथा जनता का समर्थन देने के उद्देश्य से 28 जून से 23 जुलाई, 2021 तक क्विज, सेमीनार तथा डिवेट इत्यादि का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने जिला कुल्लू के सभी नोडल युवा मंडलों/युवा स्वयसेवियों से आह्वान किया है कि सरकार द्वारा समय-समय पर जारी कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अपने-अपने खंडों के युवा मंडल के पदाधिकारियों/ ग्रामीणों को टोक्यो आलपिंक्स गेम्स तथा आशीष कुमार व निशाद कुमार पेरा के बारे में जागरूक करते हुए उन्हें जनता का समर्थन प्राप्त करने के उद्देश्य से बैठकों का आयोजन करें। सोशल मीडिया पर भी इस प्रतस्पर्धा व हिमाचल प्रदेश के इन आॅलंपिक्स क्वालीफायर्स के बारे में प्रचार-प्रसार कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएं ताकि ये खिलाड़ी जीत हासिल कर देश तथा प्रदेश का नाम ऊंचा कर सकें।
2021-06-22