सुरभि न्यूज़ केलांग। आज उपायुक्त नीरज कुमार ने जिले में आने वाले पर्यटकों वह अन्य लोगों को करोना-19 महामारी से बचने के लिए संवेदीकरण अभियान आरम्भ किया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक मानव वर्मा व पीओआईटीडीपी राजकुमार ठाकुर के साथ जाकर पर्यटकों के वाहनों के आवाजाही का जायज़ा लिया आगंतुकों से कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करने की अपील की।उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर के अंदेशे को देखते हुए सभी को एहतियात बरतने की आवश्यकता है। कोविड के मामले फिलहाल क़ाफी कम हुए हैं। हमें कोविड नियमों का पुनः विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। दूकानों तथा सार्वजनिक स्थानों में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कार्य होना चाहिए। उपायुक्त ने जनता से अपील की कि कोविड काल के लिए सरकार द्वारा निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करें। हमेशा मास्क पहने सैनिटाइजर का प्रयोग करें। उपायुक्त ने पर्यटकों को मास्क भी वितरित किए उन्होंने कहा की जिन पर्यटकों के पास मास्क नहीं हैं उन्हें प्रशासन की ओर से मास्क वितरित किए जा रहे हैं। साथ ही उन लोगों से यह अपील भी की जा रही है कि वह कोरोना से बचने के नियमों का हर हाल में पालन करें। वहीं पुलिस अधीक्षक मानव वर्मा कहा कि लाहौल घाटी में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सभी को कोविड नियमों का पालन, मास्क का प्रयोग, सामाजिक दूरी व हर गाड़ी में सेनिटाइजर की व्यवस्था आवश्यक है। पुलिस इन नियमों की अनुपालना के लिये पूरे प्रयास कर रही है तथा इसमें स्थानीय जनसमुदाय का भी सहयोग ले रही है। पुलिस अधीक्षक मानव वर्मा ने लोगों को बताया कि कोविड नियमों के उल्लंघन की स्थिति में पुलिस एक्ट की धारा 111 व 115 के तहत चालान किए जा सकते हैं। इसके अलावा आईटीएमएस कैमरा प्रणाली के द्वारा प्रत्येक वाहन पर लगातार नजर रखी जा रही है जिसके चलते जो भी ट्रैफिक नियमों की अवहेलना अथवा कोविड नियमों का उल्लंघन करता है उनके चालान किए जा सकते।
2021-07-16