सुरभि न्यूज़ कुल्लू। जिला के प्रमुख पर्यटन स्थलों में सैलानियों की अच्छी आमद के चलते कोरोना महामारी के बीच यह जरूरी है कि प्रत्येक पर्यटक अथवा स्थानीय व्यक्ति अच्छे से मास्क का प्रयोग करें तथा अनावश्यक भीड़-भाड़ ने करें। इन्हीं कारकों को सुनिश्चित बनाने के लिए उपायुक्त आशुतोष गर्ग और पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने शुक्रवार को स्वयं फील्ड में मोर्चा संभाला। दोनों अधिकारी बाद दोपहर कुल्लू से पर्यटन स्थलों मनाली, सोलंग घाटी व मढ़ी की ओर रवाना हुए और रास्ते में सभी जगहों पर कोरोना नियमों तथा यातायात की स्थिति का जायजा लेते नजर आएं। इस संबंध में उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि सोशल मीडिया में कुछ स्थलों पर सैलानियों की भीड़ को दिखाया जा रहा है और कुछ लोग मास्क को सुविधानुसार उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार का सभी को पालन करना होगा तभी महामारी को रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि इन्हीं बातों का जायजा लेने तथा नियमों की प्रभावशाली अनुपालना करवाने के उद्देश्य से पर्यटन स्थलों को व्यक्तिगत तौर पर देखना जरूरी है। उन्होंने कहा कि हालांकि पुलिस की सख्ती के बाद अब मनाली व अन्य स्थलों पर सैलानी मास्क का उपयोग कर रहे हैं। बरसात अधिक होने के कारण सैलानियों की आमद में दिनांे दिन कमी आ रही है और भीड़ भी देखने को नहीं मिल रही है। पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने कहा कि जिला के विभिन्न प्रमुख पर्यटन स्थलों में कोविड नियमों की अनुपालना करवाने तथा यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए 200 अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई है। मास्क न पहनने वाले सैलानियों के चालान किए जा रहे हैं। हालांकि चालान करने से पहले उन्हें एक बार चेतावनी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि यातायात को सुचारू बनाना हालांकि चुनौतीपूर्ण है, लेकिन सैलानियों व स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। पुलिस के जवान दिन-रात डियूटि कर रहे हैं।
2021-07-16