सुरभि न्यूज़ (निखिल कौशल) कुल्लू। सावन महा में जहां मंदिरों में शिव पूजन के लिए भक्तों का हजूम उमड़ रहा है वही जगह जगह पर खीर के भंडारे का आयोजन भी हो रहा है । इसी कड़ी में सोमवार को कुल्लू के पत्रकारों ने प्रेस भवन के बाहर खीर का भंडारा लगाया और सैंकडों राहगीरो को खीर का प्रसाद बांटा। इस मौके पर पत्रकार धर्म चंद यादव, जसबंत सिंह पाल करतार कौशल, गौरी शंकर, अजय कुमार ,विनोद महंत, शंभू प्रकाश शर्मा ,प्रताप अरनोट, तुलसी भारती,मोहर सिंह पूजारी, राजीव, आशा डोगरा, ललित कुमार, डीआर देसी भी उपस्थित रहे।
2021-07-26