मनाली ब्लाॅक कांग्रेस एससी सेल की बैठक पतलीकूहल में की आयोजित

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ (कुलभूषण अवस्थी) पतलीकूहल। मनाली ब्लाॅक कांग्रेस उसी सेल की बैठक शिवमंदिर पतलीकूहल में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता एसी सेल के अध्यक्ष पूनेराम ने की। इस बैठक में पार्टी को मजबूत करने के बारे में चर्चा हुई। आने वाले समय में मनाली विधानसभा क्षेत्र दके हर पंचायत में जाकर अपने वर्ग से संवाद स्थावित किया जाएगा। इस दौरान लोगों से पार्टी हित के लिए अन्य कदम उठाने के बारे में राय ली जाएगी। लोगों से फीडबैक लेने के बाद पार्टी हाइकमान को इस बारे में लोगों के विचार बताए जाएंगे। इस बैठक में उसी सेल के सलाहकार शिवराम, सचिव सेसराम, उपाध्यक्ष भगतराम, उपाध्यक्ष, अनूप राम, तुलेराम, गगन, अमरनाथ, रवि, रामसिंह, नानक चंद, डोलाराम, चेतराम, टेकराम, मधुभाई, डूगलूराम और कोषाध्यक्ष तोतराम मौजूद रहे। पूनेराम ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *