निखिल कौशल केलांग। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने शुक्रवार को जनजातीय जिला लाहौल स्पीति का एक दिवसीय दौरा किया। इस दौरान श्री हुड्डा ने जहां लाहौल स्पीति की खूबसूरत वादियों की जमकर तारीफ की वहीं उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में वर्तमान समय में जिस तरह से राजनीतिक माहौल बना है उसे ध्यान में रखते हुए वह यह कह सकते हैं कि आने वाले समय में हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा है कि जिन जिन प्रदेशों में भाजपा की सरकार आई है उन प्रदेशों में विकास थम सा गया है । उन्होंने कहा कि अगर बात लाहुल स्पीति की करें तो वह पहली बार लाहुल आए हैं और यह देख वे हैरान है कि लाहौल स्पीति में आज तक नाममात्र का विकास हो पाया है। उन्होंने कहा कि अटल टनल रोहतांग का निर्माण कार्य जहां केंद्र की यूपीए सरकार में शुरू किया गया था, वहीं हिमाचल की जयराम सरकार ने सत्ता में आने के बाद इस का पूरा श्रेय भाजपा को दे डाला, जो सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि मंडी उपचुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह के पक्ष में वे चुनाव प्रचार कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें पूरी उम्मीद है कि मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह जीतकर जरूर दिल्ली पहुंचेंगे। दूसरी तरफ पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने भी कोकसर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनजातीय जिला लाहौल स्पीति हमेशा उनके पसंदीदा स्थलों में से एक है। उन्होंने कहा कि आज हालात ऐसे हो गए हैं कि मोदी सरकार जान देश को महंगाई का तोहफा दे रही है, वहीं हिमाचल की जयराम सरकार भी पहाड़ी क्षेत्र का विकास करवाने में नाकाम रही हैं। उन्होंने कहा कि अटल टनल रोहतांग के इतिहास पर नजर दौड़ाई तो यह कांग्रेस की देन है और प्रदेश की भाजपा सरकार ने इस पर भी राजनीति करते हुए अटल टनल रोहतांग के निर्माण कार्य की रखी गई आधारशिला की पट्टी का को भी यहां से हटा डाला है, जिसकी वह कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। आनंद शर्मा ने कहा है कि प्रदेश के सभी उप चुनावों में जहां कांग्रेस प्रत्याशी भारी बहुमत से जीतेंगे, वहीं आगामी समय में हिमाचल में कांग्रेस की सरकार सत्ता में काबिज होगी। इस अवसर पर लाहौल स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने दोनों दिग्गज नेताओं का लाहौली परंपरा के अनुसार कोकसर में स्वागत किया और क्षेत्र के मुद्दों से उन्हें अवगत करवाया।
2021-10-22