पूजा ठाकुर कुल्लू। प्रदेश के जिला कुल्लू में स्थित मलाणा गांव में एक बार फिर से आग लगने से कई घर जलकर राख हो गए हैं । यह घटना देर रात एक बजे के करीब हुई है । हालांकि अभी तक आगजनी घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है । लेकिन इस घटना में अब तक 12 मकान जलकर राख हो चुके हैं । आधी रात को लगी आग की सूचना ग्रामीणों ने दमकल विभाग को दी और सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम फायर टेंडर लेकर मौके पर पहुंची लेकिन गांव तक सड़क न होने के कारण वाहन गांव तक नहीं पहुंच पाए और विभाग की टीम पैदल गांव तक पहुंची । तब तक आग पूरी तरह से बेकाबू हो चुकी थी । ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया । लेकिन 12 मकानों को जलने से नहीं रोक पाये । हालांकि दमकल विभाग का दावा है कि आग पूरी तरह से नियंत्रण में है और इस घटना में किसी का जानी नुकसान होने की जानकारी अभी तक नहीं मिली है । जबकि घटना में करोड़ों के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है । बहरहाल दमकल विभाग आगजनी से हुए नुकसान का आकलन करने में जुटा हुआ है । घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों का दल भी राजस्व अधिकारियों के साथ मौके के लिए रवाना हो गया है दमकल विभाग के फायर आफिसर दुर्गा सिंह ने बताया कि आगजनी घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया । हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है ।अभी तक आगजनी की घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। कुछ वर्ष पूर्व भी मलाणा में हुई आगजनी की घटना में कोरोड़ों का नुकसान हुआ है ।
घटना का जायजा लेने पहुंचे एसडीएम
आगजनी घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला भी मौके पर पहुंचे हैं तथा एसडीएम द्वारा आगाजनी से हुए नुकसान का जायजा लिया जा रहा है।
2021-10-27