सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। चौहार घाटी तथा छोटाभंगाल घाटी में गत कई वर्षों से जंगली भालू का आंतक पूरी तरह ज़ारी चला हुआ है। प्रतिवर्ष जंगली भालू द्वारा हमला कर कई लोगों को अपंगता का दंश झेलने को मज़बूर किया तथा कई पशुपालकों सहित भेड़ पालकों की भेड़ बकरियों को अपना काल का ग्रास भी बना दिया गया है। इस वर्ष की बात की जाए तो हाल ही में जंगली भालू ने चार दिन पूर्व चौहार घाटी की खलैहल पंचायत के बड़ी झरवाड़ गाँव के पशुपालक राजकुमार की लगभग 20 हज़ार रूपए की एक दुधारू गाय पर हमला बोलकर अपना निवाला बना डाला। हाल ही में छोटाभंगाल घाटी की पोलिंग पंचायत के खड़ीमलाह गाँव के 44 वर्षीय भेड़पालक दविन्द्र सिंह सपुत्र रसाल सिंह जो कि अपनी भेड़- बकरियों को चराने के लिए डेरा जमाकर अपने गाँव से लगभग दो किलो मीटर दूर काऊकुथ नामक स्थान रह रहा था। जंगली भालू डेरे के पास आ गया और दविन्द्र सिंह पर हमला कर दिया। भालू की दहाड़ से भेड़-बकरियां तो इधर-उधर भाग गई मगर जंगली भालू ने भेड़पालक दविन्द्र सिंह पर जोरदार हमला बोलकर उसके सिर, माथे तथा गले में गहरे घाव करने के बाद न जाने किस तरह वहां से भाग गया। पीड़ित दविन्द्र सिंह सारी रातखून से लतपथ घायल अवस्था में पड़ा रहा सुबह होते ही उसके पिता डेरे में पहुंचे तो वहां अपने सपुत्र को घायल अवस्था में पाया तो अपने गाँव वासियों को फोन द्वारा सुचना दी जिस पर अन्दरली मलाह के निवासी व पोलिंग पंचायत के उपप्रधान छांगा राम, राजमल, नानक चंद, सुन्द्र सिंह, सोहन सिंह नारपत सिंह सहित गाँव के अन्य लोग भी तुरंत ही घटना स्थल पर पहुँच गए। जिस पर उन्होंने तुरंत ही घायल दविन्द्र सिंह को पीठ पर उठाकर लगभग तीन किलोमीटर दूर बरोट लोहारडी-बरोट मुख्य सड़क मार्ग तक पहुंचाया वहां से सूचित करने पर घायल को 108 नंबर गाड़ी के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र बरोट में पहुंचाया गया। इस दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में कार्यरत अध्यापक लाल चंद शास्त्री ने भी भरपूर सहयोग किया। वहां घायल का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे मेडिकल अस्पताल टांडा को रेफर कर दिया गया। सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र बरोट के प्रभारी डाक्टर अंकुश ने बताया कि पीड़ित दविन्द्र सिंह की हालत खतरे से बाहर है। पुलिस चौकी मुल्थान के प्रभारी मंगत राम ने बताया कि उन्होंने भी सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र बरोट में आकर अपनी सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर दी है। पोलिंग पंचायत के उपप्रधान छांगा राम सहित इन सभी लोगों ने बताया कि लगभग एक सप्ताह से जंगली भालू ने अन्य भेड़ पालकों की बीस भेड़-बकरियों पर हमला बोलकर अपना काल का ग्रास बना दिया है। समूचे घाटी के लोग ज़ारी भालू के आंतक से लोग पूरी तरह सहम गए हैं। उन्होंने बैजनाथ के विधायक मुल्खराज प्रेमी तथा वन विभाग से मांग की है कि जंगली भालू को अपने कब्ज़े लेकर घाटीवासियों को निजात दिलवाई जाए तथा पीड़ित दविन्द्र सिंह के इलाज़ के लिए हर संभव सहायता भी की जाए।
2021-11-20