सुरभि न्यूज़ चंबा। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में विशेष प्रचार अभियान के तहत आज विधानसभा क्षेत्र चंबा की ग्राम पंचायत सिढकुंड व कैला ,विधानसभा क्षेत्र चुराह की ग्राम पंचायत गड़फरी व बघेईगढ़, विधानसभा क्षेत्र भटियात की ग्राम पंचायत रायपुर व काथला जबकि विधानसभा क्षेत्र डलहौजी के तहत ग्राम पंचायत मंजीर व सुंडला में कार्यक्रम आयोजित हुए। विभाग के साथ संबद्ध सांस्कृतिक दलों ने गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों की प्रस्तुतियों द्वारा लोगों को विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रम की जानकारी से अवगत कराया । कलाकारों द्वारा गृहणी सुविधा योजना, आयुष्मान भारत, हिमकेयर योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, बेटी है अनमोल योजना , शगुन योजना, जल जीवन मिशन, श्रम कार्ड बनवाने व श्रम कार्ड के लाभों के बारे लोगों को जागरूक किया और उन्हें योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित भी किया। कार्यक्रमों के दौरान प्रधान ग्राम पंचायत बघेईगढ़ शकुंतला देवी ,उप प्रधान हनीफ मोहम्मद ,पंचायत सचिव जान मोहम्मद ,वार्ड सदस्य हरिंदर सिंह ,प्रधान ग्राम पंचायत गडफरी लालदीन , उप प्रधान भूरी सिंह , प्रधान ग्राम पंचायत सिढकुंड जरम सिंह व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
16 दिसंबर( बुधवार ) को यहां आयोजित होंगे कार्यक्रम
विधानसभा क्षेत्र चंबा के तहत ग्राम पंचायत उदयपुर व रिण्डा ,विधानसभा क्षेत्र चुराह के तहत ग्राम पंचायत चांजू व चरडा , विधानसभा क्षेत्र भटियात के तहत ग्राम पंचायत टुण्डी व कामला ,विधानसभा क्षेत्र डलहौजी के तहत ग्राम पंचायत लचोड़ी व ठाकरमट्टी में कार्यक्रम आयोजित होंगे।