सुरभि न्यूज़ चंबा। जिला पर्यटन विकास अधिकारी चंबा विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि चलो चंबा अभियान के अंतर्गत पर्यटन विभाग द्वारा प्रायोजित पर्यटन संबंधी कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज शुभारंभ किया गया। उन्होंने बताया प्रशिक्षण कार्यक्रम उदयपुर स्थित एनएफसीआई संस्थान के माध्यम से दिया जा रहा है। जिसमें बेकरी, फूड प्रोडक्शन और हाउस कीपिंग इत्यादि से संबंधित प्रशिक्षण शामिल है । उन्होंने यह भी बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 15 दिसंबर से लेकर जनवरी माह के प्रथम सप्ताह तक चलाया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 80 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान जिला पर्यटन विकास अधिकारी विजय कुमार ने उपस्थित अभ्यर्थियों को पर्यटन विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर निदेशक एनएफसीआई संस्थान सुदर्शन विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
2021-12-15