सुरभि न्यूज़ बरोट। कमीशन पास टीजीटी अभ्यर्थी शिक्षा विभाग तथा सरकार से अपनी नियुक्ति के लिए आश लगाए बैठे हुए हैं। हांलांकि टीजीटी अभ्यर्थियों का फाइनल परिणाम घोषित हुए दो माह से अधिक का समय जो गया है लेकिन अभी तक उनकी नियुक्ति स्कूलों में नहीं हो पा रही है। जानकारी के अनुसार पात्र अभ्यर्थियों ने अब प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व शिक्षा मंत्री गोबिंद ठाकुर से टीजीटी अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द नियुक्ति देने की जोरदार मांग की है ताकि उन्हें भी रोज़गार मुहैया हो सके।प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में टीजीटी (आर्ट्स, मेडिकल व नॉन मेडिकल) के पदों पर नियुक्ति लेकर पात्र अभ्यर्थियों में रोष ब्याप्त है। गोरतलव है कि अभ्यर्थियों का फाइनल परिणाम नवंबर 2021 मे घोषित हो चुका है।जानकारी के अनुसार प्रारम्भिक शिक्षा विभाग ने जुलाई माह में टीजीटी के 586 पद स्वीकृत किए थे जिसमें टीजीटी मडिकल के 136 नॉन मेडिकल के 144 और 306 टीजीटी आर्ट्स के पद शामिल है। अभ्यर्थियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व शिक्षा मंत्री गोबिंद ठाकुर से मांग की है कि उनकी जल्द से जल्द नियुक्ति की जाए ताकि उन्हें भी रोज़गार मिल सके।
2022-01-29