बरोट-मुल्थान पुल में बेल्डिंग का कार्य रह गया अधूरा

Listen to this article

सुरभि न्यूज़(खुशी राम ठाकुर) चौहार घाटी के बरोट तथा छोटा भंगाल के मुल्थान को जोड़ने वाला बरोट – मुल्थान पुल जो कि वर्ष 1995 ऊहल नदी में आई भयंकर बाढ़ के कारण बह गया था। लगभग 74 लाख रूपए स्वीकृत धनराशि से इसका पुनर्निर्माण का कार्य लोक निर्माण विभाग ने एक ठेकेदार को सौंपा था। ठेकेदार ने लगभग दो माह पूर्व पुल का पुनर्निर्माण पूर्ण कर दिया है।

स्थानीय लोगों सहित मुल्थान पंचायत के उपप्रधान संजीव कुमार उर्फ गुड्डू ने  पुल से गुजरते देखा कि सुरक्षा एंगल को तीन स्थानों पर बिना वेल्डिंग किए ही छोड़ दिया गया हैं जो कि किसी भी समय राहगीरों के लिए किसी बड़े हादसे को न्यौता दे सकता हैं। मुल्थान पंचायत के प्रधान लोक निर्माण विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया है कि सुरक्षा एंगल को वेल्डिंग कर जोड़ दिया जाए ताकि क़ोई हादसा न हो तथा पुल को जोडने वाली पक्की सीढ़ियां जो कि अभी से ही पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है उनकी भी मुरम्मत की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *