11 केवी शाट फीडर व कलैहली फीडर के अन्तर्गत विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

Listen to this article

सहायक अभियन्ता विद्युत उपमण्डल भून्तर जितेन्द्र ठाकुर ने जानकारी देते हुये बताया कि 11 केवी शाट फीडर व कलैहली फीडर के अन्तर्गत आने वाली एच टी लाईनो की मुरम्मत व जरूरी रख-रखाव  के कारण छनीखोड़, हाथिथान छरोड़नालाबड़ाभुईनजियाशाटबाड़ोगीपारला भून्तरलोअर हाटशाढ़ाबाईं,  कलैहली,बंनाबजौरारैरीमशगां व इनगावों के आसपास के ईलाकों मे 2,जुलाई-2022 को सुबह 10:00 बजे से शायं 5:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके लिये उन्होने उपरोक्त गावों के लोगों से सहयोग की अपील की है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *