Listen to this article
सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा,आनी
नागरिक चिकित्सालय आनी के अंतर्गत रोगी कल्याण समिति की बैठक अस्पताल सभागार में आयोजित की, जिसकी अध्यक्षता आरकेएस के चेयरमैन एवं एसडीएम आनी नरेश कुमार वर्मा ने की।बैठक की कार्यवाही का संचालन आरकेएस के सदस्य सचिव डॉ. राजेश राणा ने करते हुए आरकेएस की दुकानों से होने वाली आय पर चर्चा की गई। दुकानों को किराए पर लेने वाले लोगों से समय पर किराया चुकाने के निर्देश समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम नरेश वर्मा द्वारा दिए गए। एक दुकान काफी समय से बंद पड़ी है जिसमें करीब 1.50 लाख रुपए से भी ज्यादा किराया वसूल किया जाना है। बैठक में दुकान किरायेदार ने तीन किश्तों में किराया चुकाने की हामी भरी है। इसी तरह अन्य दुकानों को वर्ष 2024 तक सालाना 10 फीसदी मासिक किराया वृद्धि के साथ विस्तार दिया गया। एसडीएम नरेश वर्मा ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि खाली दुकान को एक माह के भीतर टेंडर प्रक्रिया के द्वारा अलॉट किया जाए। एक दुकान का मामला कोर्ट में विचाराधीन होने की सूचना बैठक में दी गई। एसडीएम ने निर्देश दिए कि वर्ष 2024 में जैसे ही दुकानें चलाने के लिए दिया गया विस्तार समाप्त होता है, उसी समय फिर से दुकानों के लिए टेंडर निकाला जाए। बैठक में सदस्यों ने शॉप नम्बर 4 को सक्षम केंद्र खोलने के लिए सहमति जताई। इस मौके पर एसडीएम नरेश वर्मा के साथ बीडीओ बबनेश चड्ढा, सदस्य सचिव राजेश राणा, अधीक्षक ओपी शर्मा, डॉ. हरीश शर्मा, तहसील कल्याण अधिकारी सतीश शर्मा, नगर पंचायत अध्यक्षा सरसा देवी, अधीक्षक भीमी राम, पीआई पूर्ण ठाकुर, स्वास्थ्य शिक्षक गोपी चन्द, डी.ए मोहन लाल, बी.ए चंद्रेश कुमारी, रतन भारती तथा सीआर शर्मा व शिव राज सहित समिति के विभिन्न पदाधिकारी भी मौजूद रहे।