सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
केलंग
जिला लाहौल स्पीति में सेवा सप्ताह के तहत सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग तथा जिला निर्वाचन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में अंतराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर बुजुर्ग मतदाताओं के लिए जिला मुख्यालय के उपायुक्त सभागार में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
उपायुक्त लाहौल स्पीति सुमित खिमटा ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए बुजुर्गो के मतदान प्रक्रिया में भाग लेने और उनके योगदान की सराहना करनी चाहिए।
बुजुर्ग लोकतंत्र के पर्व में इस बार भी अपना वोट जरूर दें साथ ही समाज में अन्य युवा
मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्ररित करें ताकि लोकतंत्र में सबकी भागीदारी सुनिश्चित
किया जा सके।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सुमित खिमटा ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया को सुदृढ़
करने और निर्वाचन की सही मायने में स्वतंत्र, निष्पक्ष, समावेशी, सुगम और सहभागी बनाने के
लिए हमारे निरंतर प्रगतिशील तंत्र के भी साक्षी है।
निर्वाचन आयोग की ओर से बुजुर्ग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर, रैंप, आने-जाने की निशुल्क परिवहन सुविधा की व्यवस्था की है साथ ही फॉर्म 12 घ भरकर घर बैठे मतदान की सुविधा भी दी जा रही है। अंतराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर वृद्ध मतदाताओं को सम्मानित किया गया।