सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
जोगिन्दर नगर, 20 अक्तूबर
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के लिए जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 131 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। जिनमें से 5 अति संवेदनशील तथा 12 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं।
रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 131 मतदान केंद्रों में से 12 संवेदनशील श्रेणी में हैं जिनमें मतदान केंद्र तीन जोल, आठ करसाल, 16 कलैहडू, 17 दलेड, 25 भ्रां, 27 ऊपरली गागल, 31 खद्दर, 34 तुल्लाह, 44 लडवान बूनहली, 75 सरोहली, 81 डोहग तथा 88 भडयाड़ा शामिल है।
इसी तरह 5 मतदान केंद्र अति संवेदनशील श्रेणी में है जिनमें मतदान केंद्र 18 भड़ोल, 62 एहजु-एक, 63 एहजु-दो, 83 टिकरी मुशैहरा-एक तथा 84 टिकरी मुशैहरा-दो शामिल है।
उन्होने बताया कि सभी 131 मतदान केंद्रों को 12 सेक्टर में विभाजित किया गया है जिसके लिए 12 सेक्टर अधिकारी तैनात किए गए हैं तथा तीन को रिजर्व रखा गया है।
रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि इस बार 66 मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग की जाएगी तथा 28 मतदान केन्द्रों की वीडियोग्राफी तथा 26 की फोटोग्राफी होगी। इन सभी मतदान केंद्रों पर कड़ी नजर रखने के लिए 11 माइक्रो आब्जर्वर भी तैनात रहेंगे। इस बार जोगिन्दर नगर विस निर्वाचन क्षेत्र में अब तक 98,676 मतदाता पंजीकृत हो चुके हैं।
रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि जोगिन्दर नगर निर्वाचन क्षेत्र में 18-19 आयु वर्ग में कुल 3465 मतदाता पंजीकृत हो चुके हैं।
ऐसे में पहली बार मतदाता सूची में दर्ज हुए इन सभी युवा मतदाताओं से अपील है कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने मताधिकार का जरूर इस्तेमाल करें।
उन्होने कहा कि युवाओं की मतदान में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी से न केवल हमारा लोकतंत्र मजबूत व सशक्त होगा बल्कि सरकार निर्माण में भी नव पंजीकृत युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित होगी।
उन्होने 12 नवम्बर को विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं से मतदान में भाग लेने की अपील की है।