प्रदेश भाजपा वरिष्ठ नेता राम सिंह ने कुल्लू सदर विधानसभा क्षेत्र से आजाद प्रत्याशी का भरा नामांकन पत्र

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो 

कुल्लू  

आज मंगलवार को भर दिया। इस मौके पर उन्होंने ढालपुर के रथ मैदान में भारी जनसमूह को संबोधित किया। राम सिंह ने सीधे प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ललकारते हुए कहा कि उनका टिकट मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा कटवाया गया है। क्योंकि उन्हें कुल्लू जिला में स्वच्छ व ईमानदार छवि के नेता नहीं चाहिए थे।

कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुल्लू सदर में दल बदलू को टिकट देने की पैरवी की, वहीं उन्होंने मनाली में पार्टी के झंडे जलाने वाले व बंजार में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का पुतला फूंकने वाले को टिकट दिलाने की पैरवी की है। जब जिला के आनी विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने कामरेड को टिकट दिलाने के साथ ही इन सभी को चुनाव में विजयी बनाने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि क्योंकि टिकट के लिए उनका नाम दिल्ली तक पहुंच गया था। लेकिन जयराम ठाकुर नहीं चाहते थे कि कुल्लू सदर से राम सिंह को टिकट मिले। उन्होंने मुख्यमंत्री को ललकारते हुए कहा कि वह उनके साथ कुल्लू, मंडी या फिर उनके विधानसभा क्षेत्र सराज में आमने सामने बहस करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। रामसिंह ने कहा कि वह साधारण परिवार से संबंध रखते हैं और वह लोगों की सेवा में हर वक्त तत्पर रहते हैं।

कहा कि कुल्लू विधानसभा क्षेत्र का विकास व लोगों की समस्याओं को हल करवाना ही उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कुल्लू सदर के कांग्रेस विधायक को भी लताड़ते हुए कहा कि वह कुल्लू का विकास करवाने हैं पूरी तरह से नाकाम साबित हुए हैं। इतना ही नहीं, रामसिंह ने आरोप लगाया कि कुल्लू के कांग्रेसी विधायक ने महिला मंडलों व युवक मंडलों को दी जाने वाली 50-50 हजार की राशि में भी बड़ा गोलमाल किया है। राम सिंह ने लोगों से अपील की है कि वह अपने क्षेत्र में रामसिंह बनकर चुनाव प्रचार में जुट जाएं। क्योंकि चुनाव में होने वाली जीत केवल उनकी ही नहीं बल्कि आम जनता की होगी, जो इतनी बड़ी संख्या में आज नामांकन रैली है पहुंचे हैं। राम सिंह ने कहा कि चूंकि चुनाव प्रचार के लिए समय बहुत कम है, ऐसे में यह पूरी तरह संभव नहीं है कि वह हर घर या हर व्यक्ति के पास पहुंच पाएं।

इसलिए सभी को मिलजुल कर चुनाव प्रचार में जुटना होगा, ताकि कुल्लू विधानसभा सीट को फतेह किया जा सके। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि प्रदेश भर में ऐसे लोगों को टिकट बांटे गए, जो किसी भी तरह से टिकट के हकदार नहीं थे। लेकिन परिवारवाद की बात करने वाले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अनेकों विधानसभा क्षेत्रों में परिवार के ही लोगों को टिकट बांटे हैं। कहा कि कुल्लू विधानसभा क्षेत्र से इस चुनाव में एक नई शुरुआत होगी, जो पूरे प्रवेश के लिए मिसाल बनेगी। इस मौके पर हजारों की संख्या में लोगों ने शिरकत की और राम सिंह को चुनाव में विजयी बनाने का ऐलान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *