विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत जिला कुल्लू में दो तैनात सामान्य पर्यवेक्षक पहुंचे कुल्लू -जिला निर्वाचन अधिकारी 

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो

कुल्लू, 26 अक्टूबर।

एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुल्लू आशुतोष गर्ग  ने आज यहां बताया कि विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत जिला कुल्लू में दो सामान्य पर्यवेक्षक तैनात किए हैं जो कुल्लू पहुंच चुके हैं ।

उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से कुल्लू व मनाली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए सामान्य प्रेक्षक श्री मुकुल कुमार तैनात किए गए है जिनका मोबाइल नंबर मोबाइल नंबर 86290 52467 है। उन्होंने कहा कि कुल्लू तथा मनाली विधानसभा क्षेत्र के सामान्य जनता व मतदाता आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित कोई शिकायत अथवा सुझाव इस मोबाइल नंबर पर संपर्क कर दे सकते हैं।

गर्ग ने  बताया कि बंजार तथा आनी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए श्री राजीव रतन को सामान्य प्रेक्षक के रूप में तैनात किया गया है जिनका मोबाइल नंबर 80917 27317 साथ है।

उन्होंने बताया कि  दोनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की जनता व  मतदाता आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी कोई भी शिकायत तथा सुझाव इस मोबाइल नंबर पर संपर्क कर दे सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *