शिमला के कसुम्पटी में निर्वाचक प्रक्रिया में लोगों की सहभागिता बढ़ाने के लिए अध्यापकों एवं विद्यार्थियों को किया जागरूक

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
शिमला, 31 अक्तूबर
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत निर्वाचक प्रक्रिया में लोगों की सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से 62-कसुम्पटी निर्वाचन क्षेत्र में आज राजकीय महाविद्यालय कोटी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटी, राजकीय उच्च पाठशाला पड़ेची में अध्यापकों एवं विद्यार्थियों को जागरूक किया गया।
सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) के नोडल अधिकारी दिलीप वर्मा व हेमंत वर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है। सभी को इस पर्व में हिस्सा लेना चाहिए,  मत का प्रयोग करना हमारा अधिकार भी है और कर्तव्य भी।
उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत मतदान ही सुदृढ़ लोकतंत्र का स्तंभ है। इस अवसर पर विद्यार्थियों से भी शपथ करवाई गई कि वे सभी बुर्जुर्गों , युवाओं और महिलाओं को चुनाव में बढ़-चढ़ भाग लेने के लिये प्रेरित करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि इस बार 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं व दिव्यांग मतदाताओं को  घर पर ही मतदान की सुविधा प्रदान की जा रही है।
इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ कमलेश ठाकुर, चुनाव साक्षरता क्लब के नोडल ऑफिसर सहायक प्रोफेसर देवेंद्र शर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटी के प्रधानाचार्य संजीव शर्मा, राजकीय उच्च पाठशाला पड़ेची  के  मुख्याध्यापक जोगिंदर सिंह, विद्यालय के नोडल अधिकारी, प्राध्यापक, अध्यापक,  पाठशाला  प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व सदस्य, स्थानीय महिलाएं अन्य कर्मचारी व छात्र उपस्थित थे।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी किया गया जागरूक स्वीप नोडल अधिकारी दिलीप वर्मा और हेमंत वर्मा द्वारा शनिवार को कोटी वृत की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को चुनावों में लोगों द्वारा अधिक से अधिक मतदान के उद्देश्य से जागरूक किया।
लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए मतदान सबसे प्रभावी माध्यम है। इस मौके पर उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को विधानसभा निर्वाचन 2022 में अपने कार्यक्षेत्र के सभी मतदाताओं को वोट देने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर वृत पर्यवेक्षिका  सुनीता शांडिल व  30 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थी। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ ने कहा कि वे पहली नवम्बर को अपने-अपने क्षेत्र में शिशुओं की माताओ व अन्य लोगो को मतदान के लिये जागरूक  व प्रेरित करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *