जोगिन्दर नगर में पोस्टल बैलेट मतदान को एक नवम्बर से चलेगा विशेष अभियान-रिटर्निंग अधिकारी

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

जोगिन्दर नगर

रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत निर्वाचन आयोग ने 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाताओं के साथ-साथ दिव्यांगजनों एवं कोविड 19 पॉजिटिव मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध करवाई है।

जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र से संबंधित 969 पात्र मतदाताओं के लिए एक नवम्बर से चार नवम्बर तक घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट मतदान को विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए 12 टीमों का गठन किया गया है।

उन्होने बताया कि जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र से संबंधित पोस्टल बैलेट मतदान को लेकर 969 पात्र मतदाताओं जिनमें 80 वर्ष से अधिक उम्र के 892 तथा 77 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं ने फार्म 12 डी भरकर रिटर्निंग अधिकारी को संबंधित बीएलओ के माध्यम से उपलब्ध करवाए हैं।

अब इन सभी पात्र मतदाताओं के लिए 1 नवम्बर से घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट मतदान की प्रक्रिया शुरू की जा रही है जो आगामी 4 नवम्बर तक जारी रहेगी।

इस बीच किसी कारणवश छूटे हुए मतदाताओं की पोस्टल बैलेट मतदान प्रक्रिया को 5 व 6 नवम्बर को पूरा किया जाएगा। साथ ही बताया कि जिन मतदाताओं को पोस्टल बैलेट मतदान की सुविधा उपलब्ध हो गई है अब ऐसे मतदाता सामान्य तौर पर मतदान केंद्र में जाकर ईवीएम के माध्यम से मतदान नहीं कर सकेंगे।

उन्होने कहा कि पोस्टल बैलेट मतदान के निर्धारित शेड्यूल को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी साझा कर लिया गया है जिसके तहत संबंधित पोलिंग टीमें पोस्टल बैलेट मतदान की प्रक्रिया को पूर्ण करवांएगी।

उन्होने बताया कि इस दौरान दो मतदान अधिकारी, एक पुलिसकर्मी, माइक्रो ऑब्जर्वर के साथ-साथ संबंधित मतदान केंद्र के सेक्टर अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं संबंधित बीएलओ मौजूद रहेंगे। इस दौरान मतदान की तमाम प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की जाएगी।

मतदान केंद्रों के आधार पर ये रहेगी पोस्टल बैलेट मतदान की तिथि

रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि मतदान केंद्रों के आधार पर पहली तारीख को मतदान केंद्र बाग, मतेहड, जोल, त्रयैम्बली, बगला, पीहड्, सिमस, सांढ़ा, ऊटपुर, चुल्ला, तुल्लाह, नेरी कोटला, बसाही, त्रयैम्बली, मकरीड़ी, कलैहडू, त्रामट, ऐहजु-एक, ऐहजु-दो, सगनेहड़-एक, सगनेहड़-दो, सरोहली, शानन, जोगिन्दर नगर-एक, दो व तीन, गलू, दुल, पंजाण-एक, पंजाण-दो तथा घरौण मतदान केंद्रों में पोस्टल मतदान होगा। इसी तरह जहां 2 नवम्बर को मतदान केद्र रोपड़ी, लाहला, डुगहली, ममाण, दलेड, भ्रां, बड़ा थाणा, ऊपरली गागल, ठारा, डोल, कोलंग, झमेहड़, घनैतर, कुठेहड़ा, भडयाड़ा बूहला, रड़ा भंखेड, भटवाड़ा, सूजा, मटरू, चौंतड़ा-दो, पडैन-एक, पडैन-दो, डोहग, जोगिन्दर नगर चार व पांच, गरोडू-एक व दो, घमरेहड़, अवायर, नकेहड़, छाणंग व गुम्मा मतदान केंद्र तो वहीं तीन नवम्बर को गोलवां, करसाल, निरोहली, गंगोटी, भड़ोल, बीरू, भगेहड़, खुड्डी, गियुणी-एक, चरोंझ, कुनकर, हरी द्राहल-एक व दो, कमेहड, चलारग, बदेहड़, मचकेहड़, सतैन, टिकरी मुशैहरा एक व दो, खलेही एक व दो, भडयाड़ा, मझवाड, खुद्दर, दारट बगला, मसौली, भलैंदरा, खारसा, भराडू-दो तथा छंछेहड़-एक मतदान केंद्र में मतदान होगा।

उन्होने बताया कि 4 नवम्बर को मतदान केंद्र भरडोण, गवैला, जमथला, खद्दर, सनाहली, गियुणी-दो, द्रुब्बल, लडवाण बूहली, बल्ह, बनौण, टिकरू, रोपड़ी, चांदनी, मैन भरोला, सुखबाग-एक व दो, ढेलू-एक, योरा, पहलूण, मझारनू-एक, कुंडनी-एक व दो, छंछेहड़-दो, अंदरालू, बनारू व नौहली में पोस्टल मतदान करवाया जाएगा। उन्होने बताया कि 5 व 6 नवम्बर को रिर्जव दिन रखा गया है ताकि किसी कारणवश छूटे हुए मतदाता अपना वोट डाल सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *