विधानसभा चुनावों में कुल्लू ज़िला प्रदेश भर में मतदान प्रतिशत में तीसरे स्थान पर

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ 
कुल्लू, 25 जनवरी।

13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन आज देव सदन के सभागार में किया गया जिसमें उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की।

उन्होंने कहा कि हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में  कुल्लू जिले में का 86%  मतदान रहा जोकि इससे पूर्व के मतदान प्रतिशतता से कहीं अधिक है तथा जिला प्रदेश भर में मतदान में तीसरे स्थान पर रहा।

उपायुक्त ने बताया कि युवाओं की मतदान में भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग ने साल में चार बार अपने नाम निर्वाचक नामावली में जोड़ने की सुविधा प्रदान की है।  अब तो 17 से 18 वर्ष की उम्र के लोग अपना पंजीकरण पहले ही आवेदन  कर सकते हैं।

तहसीलदार निर्वाचन वीना डोगरा ने मुख्यातिथि सहित समस्त उपस्थित जनों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस बार के मतदाता दिवस पर ‘मतदान जैसा कुछ नहीं, मतदान अवश्य करेंगे हम’ थीम है।

कार्यक्रम का आरंभ मुख्य निर्वाचन आयुक्त का संदेश प्रसारित करने के साथ हुआ तथा उपायुक्त ने सभी उपस्थित जनों को मतदाता शपथ दिलाई ।

इस दौरान मुख्य अतिथि उपायुक्त आशुतोष गर्ग द्वारा 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके नए पंजीकृत मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया किया गया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा मतदाताओं को लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने के संदेश वाले लघु नाटकों का आयोजन भी किया गया।

जिसमें सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के नाट्य दल, सहित, राजकीय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला बालिका, सुल्तानपुर, राजकीय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला, छात्र ढालपुर, आईटीआई कुल्लू व शमशी, एनवाईके कुल्लू के कलाकारों ने आकर्षक व जानकारी पूर्ण प्रस्तुतियां दीं।

इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता केके शर्मा, ज़िला लोक सम्पर्क अधिकारी नरेन्द्र शर्मा, नायब तहसीलदार निर्वाचन सुनील कुमार,विभिन्न विभागों व शिक्षण संस्थानों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *