सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
लाहाैल स्पीति / कुल्लू
शर्दियों के मौसम के चलते बर्फबारी होने से लाहाैल स्पीति के लिए 9 जनवरी से सभी बस रूट बंद थे। लाहौल के लोग अभी तक टैक्सियों में ही सफर करने को मजबूर थे। लोग लाहौल स्पीति के लिए आवाजाही टैक्सी में कर रहे थे जिससे लोगों को भारी आर्थिक बोझ झेलना पड़ रह था।
हिमाचल पथ परिवहन निगम केलांग डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक अंचित शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अब निगम लाहौल स्पीति में बसों को शुरू करने जा रहा है तथा केलांग-उदयपुर के बीच बस सेवा 27 फरवरी से शुरू की जाएगी।
उन्होंने बताया कि 24 फरवरी को निगम की एक टीम ने मनाली-केलांग-उदयपुर सड़क का निरीक्षण किया। उसके बाद ही 27 फरवरी को बस चलाने का फैसला लिया गया है।
इसी दिन केलांग-दारचा मार्ग पर भी निगम की एक टीम निरीक्षण करेगी। इसके बाद इस रूट पर बस चलाने का फैसला लिया जाएगा।
एक मार्च को केलांग-मनाली रूट पर भी बस का ट्रायल लिया जाएगा। पथ परिवहन निगम की बस सेवा शुरू होने से घाटी के लोगों को आवाजाही में बड़ी राहत मिलेगी। इससे घाटी वासियों को टैक्सी के महंगे सफर से राहत मिलेगी।