मंडी जिला के सीडीपीओ चौंतड़ा के तहत भरे जाएंगे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के 8 पद

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ 
जोगिन्दर नगर, 14 मार्च

बाल विकास परियोजना चौंतड़ा के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के रिक्त पड़े कुल आठ पदों को भरा जाना हैं। जिनमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के चार तथा सहायिका के भी चार पद शामिल हैं।

इन पदों के लिए पात्र व इच्छुक उम्मीदवार 19 अप्रैल को सायं 5 बजे तक बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) चौंतड़ा के कार्यालय में सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं, जबकि साक्षात्कार 20 अप्रैल को  प्रातः 10 बजे से एसडीएम कार्यालय जोगिन्दर नगर में लिया जाएगा।

यदि किसी कारणवश कोई उम्मीदवार निर्धारित तिथि व समय तक आवेदन पत्र जमा नहीं करवा पाता है तो ऐसे पात्र उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ साक्षात्कार वाले दिन भी अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।

इस बारे जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी बालम राम वर्मा ने बताया कि आंगनबाडी कार्यकर्ता के रिक्त चार पदों में से ग्राम पंचायत बाग के आंगनबाड़ी केंद्र तन्साल, ग्राम पंचायत मतेहड़ के आंगनबाड़ी केंद्र लाहल, ग्राम पंचायत खुडडी के आंगनबाड़ी केंद्र खुडडी तथा ग्राम पंचायत दलेड के आंगनबाड़ी केंद्र चैलचतरा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का एक-एक पद भरा जाना है।

इसी तरह आंगनबाड़ी सहायिका के कुल चार रिक्त पदों में से ग्राम पंचायत ऊपरी धार के आंगनबाड़ी केंद्र गंगोटी, ग्राम पंचायत खददर के आंगनबाड़ी केंद्र चकराहण, ग्राम पंचायत टिकरी मुशैहरा के आंगनबाड़ी केंद्र टिकरी-एक तथा ग्राम पंचायत लोअर चौंतड़ा के आंगनबाड़ी केंद्र लोअर चौंतड़ा में भी आंगनबाड़ी सहायिका का भी एक-एक पद भरा जाना है।

चयनित होने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को सरकार द्वारा समय-समय पर निर्धारित दर पर प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा।

उन्होने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ता व सहायिका के पदों हेतु केवल ऐसी महिला उम्मीदवार ही पात्र होंगी जिनकी आयु 21 से 45 वर्ष के मध्य होगी। इसके अलावा प्रार्थी का नाम संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के परिवारों की सूची में शामिल हो तथा प्रार्थी के परिवार की वार्षिक आय 35 हजार रुपये से अधिक न हो एवं इस बारे कार्यकारी दंडाधिकारी द्वारा आय प्रमाण पत्र जारी किया हो। इसके अतिरिक्त आवेदक का नाम पंचायत रजिस्टर में एक जनवरी, 2023 से पहले पंजीकृत होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *