सुरभि न्यूज़
शिमला, 27 अप्रैल 2023
शिमला में आयोजित सेना प्रशिक्षण कमान आरट्रैक अलंकरण समारोह में जनरल कमांडिंग.इन.चीफ आरट्रैक लेफ्टिनेंट जनरल एस एस महल, ए वी एस एम, वी एस एम ने प्रषिक्षण वर्ष 2021-22 मेें उतकृष्ट प्रदर्शन के लिए उच्च तुंगता युद्व पद्वति स्कूल (एच ए डब्लयू एस) गुलमर्ग को चीफ आफ आर्मी स्टाफ प्रषंसा प्रमाण पत्र और छः कैटेगरी ष्एष् प्रतिष्ठानों तथा संबधित यूनिट को प्रतिष्ठित जीओसी.इन.सी यूनिट प्रषस्ति पत्र से सम्मानित किया। इनमें काॅलेज ऑफ़ मैटेरिसल्स मैनेजमेन्ट ( सी एम एम) जबलपुर, सेना वायु रक्षा काॅलेज ( ए ए डी काॅलेज) गोपालपुर, सैन्य इन्जीनियरी काॅलेज ( सी एम ई) पुणे, सैन्य विधि संस्थान ( आई एम एल) नई दिल्ली, सेना शिक्षा कोर प्रशिक्षण काॅलेज एवं केन्द्र, (ए ई सी टी सी एंव सी) पंचमढ़ी और 6 फील्ड रेजिमेंट शामिल रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.