महिलायों के लिए सबसे बेहतर योजना महिला सम्मान बचत पत्र योजना

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो

मंडी/कुल्लू

देश की महिलाओं को बचत का मौका देने के लिए सरकार ने 1 फरवरी 2023 को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा इस साल का बजट पेश करने के दौरान महिला सम्मान बचत पत्र योजना को शुरू करने की घोषणा की थी जिसके तहत   महिलाओं को बचत के लिए प्रोत्साहित करने और ज्यादा ब्याज देने के उद्देश्य से भारत सरकार ने महिला सम्मान बचत पत्र योजना 1अप्रैल 2023 से शुरू की है। 3 अप्रैल 2023 से इस योजना के अकाउंट खुलने शुरू हो रहे हैं। इसमें पैसे जमा करने पर आपको सबसे अधिक ब्याज मिलेगा।

प्रवर अधीक्षक स्वरूप चंद शर्मा डाक विभाग मंडी मंडल मंडी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार डाक विभाग की नई सेविंग स्कीम है, जिसमें सिर्फ महिलाओं और लड़कियों का अकाउंट खुलवाया जा सकता है। इसमें 2 लाख रुपए तक जमा किए जा सकते हैं, जिन पर 7.50% के हिसाब से ब्याज मिलेगी। इस अकाउंट में आपका 2 साल तक पैसा जमा रहेगा और 2 साल बाद आपकी पूरी जमा और ब्याज को जोड़कर पूरा पैसा वापस मिल जाएगा। फिलहाल, इस स्कीम को सिर्फ 31 मार्च 2025 तक खुलवाया जा सकता है।

 कौन खाता खोल सकता है

कोई भी भारतीय महिला या लड़की अपने नाम महिला सम्मान बचत पत्र का अकाउंट खुलवा सकती है। विदेशी या NRI महिला को यह अकाउंट खुलवाने की अनुमति नही होगी। अन्य सरकारी बचत योजनाओं की तरह ही महिला सम्मान बचत पत्र योजना का अकाउंट भी पोस्ट ऑफिस में खुलवाया जा सकेगा। अगर किसी अवयस्क (उम्र 18 साल से कम) लड़की का अकाउंट खुलवाया जाता है तो साथ में अभिभावक के रूप में उसकी मां का नाम भी अकाउंट में शामिल किया जाएगा।

महिला सम्मान बचत पत्र योजना में आप अधिकतम 2 लाख रुपए तक जमा कर सकती हैं। न्यूनतम जमा कम से कम 1000 रुपए जमा करके यह अकाउंट खुलवाया जा सकेगा। अकाउंट खुलवाने की तारीख से 2 साल तक आपका पैसा जमा रहेगा और दो साल बाद आपकी पूरी जमा ब्याज सहित राशि वापस मिल जाएगी।

महिला सम्मान बचत पत्र योजना की ब्याजदर 

महिला सम्मान बचत पत्र योजना पर सरकार 7.5% सालाना के हिसाब से ब्याज देगी। खाता खुलने की तारीख को जो भी ब्याज दर रहेगी, अकाउंट की मेच्योरिटी तक वही ब्याज दर बनी रहेगी। बीच में, अगर सरकार ब्याज दर बदलती भी है तो पहले से खुले अकाउंट पर उसका कोई प्रभाव नही पड़ेगा। जमा पर ब्याज की गणना, तिमाही चक्रवृद्धि ब्याज के हिसाब से होगी।

महिला सम्मान बचत पत्र योजना पर वापस मिलने वाली रकम

महिला सम्मान बचत पत्र की मौजूदा ब्याज दर 7.50% के हिसाब से इसमें जमा पैसों पर पर वापस मिलने वाली रकम इस प्रकार होगी-

1000 रुपए जमा पर 2 साल बाद, 1160 रुपए
2000 रुपए जमा पर 2 साल बाद, 2320 रुपए
3000रुपए जमा  पर 2 साल बाद, 3481 रुपए
5000 रुपए जमा पर 2 साल बाद, 5801 रुपए
10000 रुपए जमा पर 2 साल बाद, 11606 रु
20000 रुपए जमा पर 2 साल बाद, 23204 रु
50000 रुपए जमा पर 2 साल बाद, 58011 रु
1 लाख जमा पर 1 लाख 16 हजार 22 रुपए
2 लाख जमा पर 2 लाख 32 हजार 44 रुपए वापस मिलेंग।

महिला सम्मान बचत पत्र योजना का अकाउंट खुलवाने के लिए दस्तावेज

खाता खोलने का फार्म (डाकघर से मिलेगा)
दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो
आधार कार्ड (फोटोकॉपी)
पैन कार्ड (फोटोकॉपी)

जरूरत पड़ने पर बीच में पैसे निकाल सकते हैं

अकाउंट खुलवाने की तारीख से 1 साल बाद आप अपनी शुरुआत में जमा किए गए पैसों का 40% राशि निकाल सकते हैं।

अत्यधिक अनुकम्पा स्थिति में खाता बंद किया जा सकता है। इस स्थिति में ब्याज़ की गणना मौजूदा ब्याज़ दर के अनुसार की जाएगी। खाता खुलने के छह महीने बाद बिना कारण बताए प्रीमैच्योर निकासी ली जा सकती है। ऐसा करने पर ब्याज 5.5% की दर से दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *