सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
कुल्लू में नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना भुंतर की पुलिस ने नशे के करोवारियों के प्रति सिकंजा करते हुए दो युवकों को 46 ग्राम चिट्टा के धर दबोचा है। पुलिस अधीक्षक शाक्षी वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भुंतर पुलिस की टीम ने भिंडी बाई सड़क बजौरा–मण्डी बाया कटौला में गश्त के दौरान एक गाड़ी न0 HP57-8838 की तलाशी ली तो गाड़ी चालक तथा साथ में बैठे युअक के कब्जे से 46 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।
आरोपियों की पहचान चालक आशीष कुमार पुत्र कर्म चंद निवासी गांव लाहड डा0 चवाड़ी त0 भटियात जिला चम्बा उम्र (29 बर्ष) व बलविन्द्र सिंह उर्फ राजवीर पुत्र मंजीत सिंह निवासी राजनगर, जालंधर (पंजाब) उम्र (46 बर्ष) के तौर पर हुई है।
दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना भुंतर में मादक पदार्थ अधीनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को आज माननीय अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमान्ड हासिल किया जाएगा। आगामी पूछताछ जारी है।