सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
नगवाईं /मंडी
एनएचपीसी पार्बती जल विद्युत परियोजना चरण – II में चल रहे ‘स्वच्छता पखवाड़ा -2023’ के तीसरे दिन 18 मई, 2023 को मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बजौरा में एनएचपीसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ज्योतिर्मय जैन ने व्यक्तिगत स्वच्छता पर छात्रों को जागरूक करने के लिए व्याख्यान दिया। उन्होने छात्रों को पौष्टिक भोजन और व्यक्तिगत सुरक्षा के साथ साथ दांतों को ब्रश करने और हाथ किस प्रकार से धोएँ आदि के सहित व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखने के महत्व के बारे में समझाया। उन्होने बताया कि कैसे हम अपने आपको स्वस्थ बनाए रख सकते है तथा अपने आस पास के लोगों को भी इसके लिए जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम में पाठशाला के प्रधानाचार्य हेम राज शर्मा एवं अन्य अध्यापकगण उपस्थित रहे ।