सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आनी में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा दस जमा दो परीक्षा परिणाम में टॉप टेन में स्थान प्राप्त करने वाली पाठशाला की छात्रा बबीता ठाकुर को पाठशाला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया।
बबीता ठाकुर ने 480 अंक प्राप्त कर मेरिट सूची में सातवां स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य अमर चंद चौहान ने बबीता ठाकुर को टोपी तथा बैज पहनाकर सम्मानित किया तथा बधाई एवम शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्य ने कहा कि बबीता ने न सिर्फ पाठशाला अपितु पूरे आनी क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। सभी विद्यार्थियों को छात्रा से प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए।
विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष रामकृष्ण ठाकुर ने बबीता के पिताजी सुंदर ठाकुर जोकि आनी के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी हैं तथा खादवी गांव से संबंध रखते हैं, को टोपी बैज पहनाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य रणधीर ठाकुर, प्रवक्ता नरेश ठाकुर तथा प्रवक्ता कुन्दन शर्मा ने अपने बधाई संदेश में छात्रा की वर्ष भर की पढ़ाई के प्रति समर्पण, लग्न, कर्तव्यनिष्ठा तथा परिश्रम की प्रशंसा की तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर पाठशाला का सभी शैक्षिक तथा गैर शैक्षिक स्टाफ तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।