सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
धर्मशाला
धर्मशाला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी करते हुए सेक्स रैकेट का पर्दाफॉश किया है। पुलिस ने इस मामले में पंजाब की रहने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है और दो युवतियों को रेस्क्यू किया है। पंजाब की महिला सेक्स रैकेट को चला रही थी।
मिली जानकारी के अनुसार महिला धर्मशाला के साथ लगते सुधेड़ इलाके में
काफी लंबे समय से सेक्स रैकेट चला रही थी।
धर्मशाला पुलिस थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने गुप्त जानकारी के आधार पर आरोपी महिला के ठिकाने पर छापामारी की तो
वहां मौके पर दो युवतियों का रेस्क्यू किया गया और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हितेश लखनपाल ने
बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर इस मामले में सीता देवी नाम की महिला
को गिरफ्तार किया गया है। वहीं मौके से बाहरी राज्य की दो युवतियों को भी रेस्क्यू किया गया है।