सुरभि न्यूज़
खुशीराम ठाकुर, बरोट
छोटाभंगाल घाटी के आंगनबाडी केन्द्र लोहारडी में स्तनपान दिवस व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के चलते एएलएमएससी की मासिक बैठक पोलिंग पंचायत के उपप्रधान छांगा राम की अध्यक्षता में आयोजित की गई है। इस बैठक में आँगनबाड़ी केन्द्र लोहारडी की कार्यकर्ता सत्या देवी तथा सहायिका शुक्री देवी ने उपस्थित तीस महिलाओं को स्तनपान तथा बेटी बचाओ तथा बेटी पढ़ाओ के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई। वहीँ बैठक में उपस्थित सभी महिलाओं ने भी इसके बारे में अपने-अपने विचार रखे। सत्या देवी ने कहा कि बच्चे के लिए छह माह तक मां का दूध ही पर्याप्त आहार है। उन्होंने कहा कि एक अगस्त से सात अगस्त तक स्तनपान तथा बेटी बचाओ तथा बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया जाएगा ।