सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
सीटू इकाई आनी ने केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के राष्ट्रीय आवाहन पर भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत होने के ऐतिहासिक दिन पर केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद किया।
सीटू के राष्ट्रीय सचिव गीता राम ठाकुर की अगुवाई में यूनियन के सीटू नेताओँ ने आरोप लगाया कि जब से मोदी सरकार ने सत्ता संभाली है तबसे लगातार मजदूर विरोधी, जनता विरोधी और देश विरोधी निर्णय लिए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आज देश व प्रदेश में केंद्र सरकार की जन विरोधी से मजदूरों में भारी रोष है। सीटू ज़िला सचिव गीता राम ठाकुर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने मजदूरों के लिए बने सभी श्रम कानूनों को समाप्त कर दिया है और उसकी जगह चार नए लेबर कोड बनाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार ने मजदूरों से विरोध करने का अधिकार भी छीना है और हड़ताल को गैर कानूनी बना दिया गया है। मजदूरों को आवाज उठाने के अधिकार को पूरी तरह से कुचलने के लिए बनाया गया हैं।
गीता राम ठाकुर ने कहा कि आज महंगाई आसमान छू रही है और सरकार जनता के सिर पर लगातार टैक्सों का बोझ लाद रही हैं। पूरी दुनिया में कच्चे तेल की कीमतें गिरी हैं मगर जनता को इसका लाभ नही दिया जा रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि जहां एक तरफ देश में बेरोजगारी चरम पर है और महंगाई पर कोई नियंत्रण नहीं है। देश में महिलाओं पर अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे समय में सरकार सांप्रदायिक, जातीय तथा हर तरह के क्षेत्रीय हथकंडे अपनाकर जनता को लड़वाने का प्रयास कर रही है।
सीटू ईकाई ने इन सब मुद्दों को लेकर एक ज्ञापन एसडीएम आनी नरेश वर्मा के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजा है। इस मौके पर सीपीआईएम के नेता मिलाप चन्द, हरविंदर शर्मा, रमेश तथा यश पाल सहित अन्य कई सदस्य शामिल हुए।