सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
जिला कांगड़ा के अति दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल के निवासी हुक्कम चंद गत दिनों भारी बारिश के कारण नदी में बह चुकी अस्थाई पुली के पुनर्निर्माण का कार्य करने में गाँव के अन्य लोगों के साथ काम करते हुए अचानक संतुलन खो जाने से गिर गया और उसके पैर व पीठ में गहरी चोटें आने से घायल भी हो गया। घटना की सूचना मिलते ही बड़ा भंगाल पंचायत केप्रधान मनसा राम भंगालिया ने घायल हुक्कम चंद को बड़ा भंगाल से अस्पताल तक लाने के लिए स्थानीय प्रशासन तथा उपायुक्त से हेलीकॉप्टर भेजने के लिए आग्रह किया।
उपायुक्त द्वारा दिए गए आदेशानुसार बुधवार को हेलीकॉप्टर को बड़ा भंगाल में घटना स्थल पर भेज कर घायल हुक्कम चंद को हेलीकॉप्टर के माध्यम से गगल हवाई अड्डा में पहुंचाया। घायल हुक्कम चंद को इलाज के लिए टांडा मेडिकल अस्पताल में भेज दिया गया है जहां उसका उपचार किया जा रहा है। टांडा अस्पताल के डाक्टर ने बताया कि घायल हुक्कम चंद की हालत खतरे से बाहर है।
पंचायत प्रधान मनसा राम भंगालिया ने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि घायल हुक्कम चंद की हर संभव सहायता की जाए। पंचायत प्रधान ने घायल को हेलीकॉप्टर के माध्यम से अस्पताल तक पहुँचाने के लिए उपायुक्त धर्मशाला, एस डी एम बैजनाथ तथा तहसीलदार मुल्थान का धन्यबाद किया है।