जिला कुल्लू के जवाहर नवोदय विद्यालय बंदरोल में आयोजित हुआ साइंस कैंप

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो 

कुल्लू, 30 अगस्त 

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी  विभाग के तत्वावधान में नवोदय विद्यालय समिति द्वारा संचालित कार्यक्रम विज्ञान ज्योति के अंतर्गत कक्षा दसवीं व 12वीं की छात्राओं ने दो दिवसीय कार्यशाला में भाग लिया। इस कार्यशाला के अंतर्गत छात्राओं ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया।

गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालय पर्यावरण संस्थान मोहल ,कुल्लू ,के डायरेक्टर राकेश कुमार सिंह, डॉक्टर किशोर कुमार तथा डॉक्टर वसुधा अग्निहोत्री ने छात्राओं का मार्गदर्शन किया। डॉक्टर किशोर कुमार ने जैव विविधता सरंक्षण और परागण के लिए कीट प्रगणकों के प्रबंधन के विषय मे बताया।

डॉक्टर राकेश कुमार सिंह ने जलवायु स्मार्ट कृषि के वर्तमान परिदृश्य और उसके प्रति रुझान से अवगत करवाया। डॉक्टर वसुधा अग्निहोत्री ने महिलाओं की विज्ञान मे भूमिका के बारे मे बताया और छात्राओं को विज्ञान के क्षेत्र मे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

इस कार्यशाला का उद्देश्य विज्ञान ज्योति में पंजीकृत छात्रों के बीच वैज्ञानिक दृष्टिकोण पैदा करके विज्ञान को लोकप्रिय बनाना था।नवोदय विद्यालय समिति के पास भारत के 600 से अधिक जिलों में नवोदय विद्यालय का एक नेटवर्क है और वर्तमान में 250 जवाहर नवोदय विद्यालय में विज्ञान विज्ञान ज्योति प्रोग्राम कार्य कर रहा है।

विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार शर्मा व उप प्राचार्य प्रताप ठाकुर ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और उन्हे कार्यशाला का महत्व समझाया। कार्यशाला की समाप्ति पर विज्ञान ज्योति कार्यक्रम के सयोंजक पूनम सेन, गुर्बिंदर कुमार डोगरा, रीतावर्मा, रिशु राणा ने छात्राओं को कार्यशाला में सिखाई गई गतिविधियों का अनुसरण करने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *