सुरभि न्यूज़
खुशीराम ठाकुर, बरोट
छोटाभंगाल तथा चौहार घाटी के सब्जी उत्पादकों की नगदी फसल आलू, मूली, बंद गोभी व फूल गोभी को बिक्री का कार्य बड़े ही जोरशोर से चला हुआ है।
इस बार नगदी फसलों की पैदावार भले ही अच्छी नहीं हुई है और साथ में दाम भी उन्हें कोई खास नहीं मिल पा रहा है। जिस कारण स्थानीय सब्जी उत्पादक वर्तमान में कम दाम से खुश नहीं दिखाई दे रहे हैं।
घाटियों के सब्जी उत्पादकों में अनिल कुमार, मोहर सिंह, मस्त राम, डागी राम, जयलाल तथा प्रेम सिंह ने बताया कि इस वर्ष भारी बारिश के कारण उनकी नगदी फसलों की पैदावार अच्छी नहीं हो पाई है जिससे उन्हें दाम भी सही नहीं मिल पा रहा है।
इससे इस वर्ष उन्हें आर्थिक स्थिति पर भारी असर पड़ा है। सब्जी मंडी धरमाण में तैनात आढ़ती इंद्र सैन ने बताया कि इस समय सब्जी मंडी में नगदी फसल आलू 9 सौ से 1 हज़ार रुपये प्रति चालीस किलोग्राम, मूली 10 से 12 रुपये, बंद गोभी 18 से 20 रूपये, फूल गोभी 19 से 22 रूपये, ब्रोकली गोभी 50 से 65 तथा धनिया 50 से 60 रूपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से खरीदा जा रहा है।
बागवानों का कहना है कि स्थानीय व बाहरी व्यापारी सब्जी मंडी के तय दामो पर घर व खेतों में ही नगदी फसलें खरीद रहे हैं जिससे उन्हें ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ रही है।
कृपया खबर को जरुर शेयर करें