Listen to this article
सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
नीट उतीर्ण करने वाले दो पंचायतों के पहले युवा बने सुरजीत
कुल्लू जिला के आनी खण्ड की दुर्गम पंचायत लझेरी के रशाण्डी निवासी 20 वर्षीय सुरजीत विमल का नीट में चयन हुआ है।
वे लझेरी और साथ लगती खनाग के अंतर्गत दो पंचायतों से नीट उतीर्ण कर डॉक्टरी पढ़ने वाले क्षेत्र के पहले युवा बन गए हैं।
सुरजीत विमल का चयन मेडिकल कॉलेज टांडा में हुआ है।
उनके पिता टेक चन्द विमल टैक्सी चालक हैं, जबकि माता कुशला देवी गृहणी हैं।
विषम परिस्थितियों में नीट उतीर्ण कर सुरजीत विमल ने न केवल अपना, अपने माता पिता बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों ने बधाई देते हुए सुरजीत विमल के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।