सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद व प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्षा प्रतिभा सिंह ने दो दिन चौहार घाटी के दौरे पर घाटी की हर पंचायत में जाकर स्थानीय जनता को संबोधित कर उनकी समस्याओं को सुना। सांसद प्रतिभा सिंह का हर पंचायत में लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
इस दो दिवसीय दौरे पर सांसद प्रतिभा सिंह ने पहले दिन तरयाम्बली, कचोटधार, गरलोग, टिक्कर, सियूण, कथोग, सिल्हबधाणी, रोपी, तरस्वान, लटराण, धमच्यान तथा सोमवार के दिन बरोट में स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में रात्रि ठहराव करने बाद मंगलवार के दिन बरोट, खलैहल, लपास तथा बरधान पंचायत का दौरा किया कर लोगों की समस्याओं को सुना।
पहले दिन के दौरे के दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों की मांग पर ग्राम पंचायत तरयाम्बली में शमशान घाट के निर्माण के लिए सांसद नीधि से दो लाख, ग्राम पंचायत कचोट धारके सामुदायिक भवन गरलोग के लिए एक लाख, ग्राम पंचायत टिक्कर के अंतर्गत आने वाली टिक्कर – खलकूट-बथेरी सड़क निर्माण के लिए दो लाख, ग्राम पंचायत सियूण के अंतर्गत आने वाले डायना पार्क के लिए एक लाख, गरमा पंचायत कथोग के कथोग–हुरंग सड़क मार्ग के निर्माण के लिए दो लाख, ग्राम पंचायत रोपी मे सराय भवन निर्माण के लिए दो लाख और ग्राम पंचायत
सिल्हबधाणी में स्वाड़–फरेड़ बंगला सड़क निर्माण के लिए दो लाख रूपये की धनराशि देने की घोषणा की।
इसके साथ लोगों की मांग पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कटिंडी–झटिंगरी सड़क मार्ग को 27 करोड़ 40 लाख रूपये की लगत से सुदृढ़ किया जाएगा। वहीँ दौरे के दूसरे दिन सबसे पहले खलैहल पंचायत में जाकर राजकीय वरिष्ठ मध्य्मिक पाठशाला कूटगढ़ में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान प्रतिभा सिंह ने पाठशाला में विभिन्न गतिविधियों में अब्बल रहे बच्चों को पाठशाला की ओर से ईनाम बांटे।
इस कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि अगर द्रंग विधानसभा क्षेत्र से विधान सभा चुनाव के दौरान ठाकुर कौल सिंह जीत गए होते तो हिमाचल प्रदेश की तस्वीर कुछ और होती। मगर फिर भी प्रदेश में कांग्रेस सरकार सता में आई है। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केन्द्र में नरेंद्र मोदी सरकार को नौ वर्ष हो गए हैं मगर देश में बेरोजगारी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है और मंहगाई दिन प्रतिदिन आसमान छूती जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेएक वर्ष में 2 करोड़ बेरोजगारों को रोज़गार देने का झूठा आश्वासन देकर देश वासियों को ठगा है तथा विदेश से कालाधन लाकर सबके खाते में 15 -15 लाख खाते में डालने के नाम पर देश की जनता को छला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के शासनकाल में गैस के सिलेंडर की कीमत मात्र 400 रूपये थि मगर नरेंद्र मोदी के राज में गैस की कीमत 12सौ रूपये हो चुकी है जो कि आम लोगों की पहुँच से परे है। वहीँ महिलाओं के लिए बिल लाने के नाम पर भी गुमराह किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी द्वारा ही महिलाओं को सम्मान दिया जाता है। इस दौरान उन्होंने पंचायत प्रधान भागमल की मांग पर पाठशाला के खेल मैदान के जीर्णोद्वार के लिए एक लाख रूपये देने की घोषणा की। छोटी झरवाड़ गाँव से सिरमौर नामक स्थान तक जीप योग्य सड़क निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग को प्रपोज़ल तैयार करने के आदेश दिए। बरोट-मियोट सड़क मार्ग पर दोपहर के समय बस को लगाने तथा पंचायत के झरवाड़ में पशु औषधालय खोलने के लिए लोगों को आश्वासन दिया। इसके उपरांत उन्होंने बरोट, लपास तथा वरधान पंचायतों का भी दौरा कर लोगों की समस्याओं को सुना और जनसभा को संबोधित किया।
बरोट पंचायत के प्रधान डाक्टर रमेश कुमार की मांग पर उन्होंने कलाकेन्द्र के निर्माण के लिए दो लाख रूपये और लपास पंचायत के प्रधान रमेश कुमार की मांग पर उन्होंने लपास सड़क के सड़क के निर्माण के लिए दो लाख तथा वरधान पंचायत के प्रधान अनिल कुमार की मांग पर पाठशाला के खेल मैदान के लिए डेढ़ लाख रूपये देने की घोषणा भी की। उन्होंने आने वाले लोकसभा चुनाव में लोगों से कांग्रेस के पक्ष में ही वोट डालने की अपील की।
इस मौके प्र उनके साथ द्रंग कांग्रेस के अध्यक्ष वामन देव, जिला कांग्रेस के महा सचिव जोगिन्द्र गुलेरिया, झरवाड़ बूथ के अध्यक्ष श्याम लाल, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष महेश्वर सिंह, बरोट पंचायत के प्रधान डाक्टर रमेश ठाकुर, उप प्रधान अनिल कुमार, बीडीसी सदस्य कृष्ण कुमार, लपास पंचायत के प्रधान रमेश कुमार, उप प्रधान देश राज, वरधान पंचायत के प्रधान अनिल कुमार, उपप्रधान काजू राम तथा घाटी के विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।