सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
बिलासपुर, 4 अक्तूबर
गत दिन हमीरपुर के सशक्त हस्ताक्षर, प्रख्यात लेखक और राष्ट्रीय विकास संस्था हिमाचल के अध्यक्ष ड़ा ओ पी शर्मा बिलासपुर पधारे। उन्होने कल्याण कला मंच के प्रधान, वरिष्ठ साहित्यकार, हिन्दी पहाड़ी के कवि एवं हैड न्यूज़ हिमाचल के सम्पादक सुरेन्द्र मिन्हास से अनौपचारिक भेंट की। प्रदेश की विभिन्न साहित्यिक चिंताओं पर चर्चा के दौरान उन्होने मिन्हास को समाज कल्याण समारिका और स्वलिखित पहाड़ी कविता संग्रह म्हारी सोच पुस्तकें भेंट की। दोंनो साहित्यकारों ने प्रदेश के लेखकों और विभागीय प्रयासों को नाकाफी बताया और प्रदेश सरकार से अनुरोध किया कि प्रदेश में सार्थक साहित्य सृजन के लिये गम्भीर प्रयास किये जायें।