सुरभि न्यूज़
आनी, सी आर शर्मा, 23 नवंबर
राजकीय महाविद्यालय आनी में महाविद्यालय साहित्य परिषद द्वारा साहित्य, लोक संस्कृति एवं रंगमंच उत्सव का आयोजन किया गया।
इस साहित्यिक आयोजन में महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अनीता शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उनके साथ साहित्य जगत के मूर्धन्य लेखक एवं कथाकार एसआर हरनोट बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में हिमाचल कला संस्कृति एवं भाषा अकादमी के पूर्व सचिव डॉ. कर्म सिंह तथा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के राजनीति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर एवं अध्यक्ष डॉ. विकास कपूर ने भी विशेष अतिथि के रूप में समारोह की गरिमा को बढ़ाया।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्रों द्वारा एस. आर. हरनोट द्वारा रचित कहानी ‘नदी गायब है’ का बेहतरीन मंचन किया जिसने सभी दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ. संगीता नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय युवा महोत्सव में आनी महाविद्यालय ने हरनोट की कहानी ‘नदी गायब है’ का मंचन किया जिसमें महाविद्यालय को राज्य स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त हुआ।
लेखक एवं कथाकार एस. आर. हरनोट ने महाविद्यालय साहित्य परिषद को इस आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि पर्यावरण विमर्श इस सदी का ज्वलंत मुद्दा है जिस पर मनुष्य को संवेदनशीलता दिखाने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि नदी गायब है कहानी का बेहतरीन एवं भावुक मंचन प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण के सन्देश को अत्यंत सहजता के साथ जन जन तक पहुंचाने में सहायक सिद्ध होगा।
उन्होंने कहा कि रचना का मंचन लेखक का सबसे बड़ा सम्मान है। इस अवसर पर अकादमी के पूर्व सचिव डॉ. कर्म सिंह, प्रदेश विश्व विद्यालय के प्रो. एव्ं विभाग अध्यक्ष डॉ. विकास कपूर, शिक्षाविद डाॅ. चमन ठाकुर तथा प्रवक्ता श्यामानन्द आदि अतिथियों ने अपने साहित्यिक अनुभवों को साँझा किया।
कवि एवं शिक्षक श्यामानन्द ने काव्य पाठ से सभी को मन्त्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के उपलक्ष्य पर एस. आर. हरनोट एवं अन्य साहित्यकारों द्वारा महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अनीता शर्मा द्वारा रचित काव्य संग्रह लॉकडाउन लायर का विमोचन भी किया गया।