सुरभि न्यूज ब्युरो
रोहडू (शिमला)11 जनवरी
जिला शिमला के रोहडू उपमण्डल के तहत चिडग़ांव में एक 16 वर्षीय नाबालिग किशोर ने पेड़ से फंदा लगाकर आत्हत्या कर ली है। नाबालिग का शव घर से दूर जंगल में पेड़ से लटका मिला।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 16 वर्षीय साहिल पुत्र जगदीश निवासी लारकोटी सात जनवरी को घर से रोहडू के गवास के लिए निकला था।गवास में वह रिश्तेदार के पास ठहरा। वह अगले दिन वहां से निकल गया।
इस बीच परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो उसका शव लंगोटी नाले के पास पेड़ से लटका मिला। बताया जा रहा है कि किशोर मानसिक रूप से परेशान चल रहा था और इस वजह से उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है।
चिडग़ांव पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टतया यह आत्महत्या का मामला है। इस मामले में सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। इसके बावजूद भी पुलिस मामले की जांच कर रही है कि किशोर ने किन कारणों से आत्महत्या की।