जिला लाहौल स्पीति के जहालमा गांव में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम का किया आयोजन

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्युरो

केलंग, 27 जनवरी

जिला लाहौल स्पीति के जहालमा गांव में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता माननीय राजस्व,उद्यान एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने की।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम राज्य सरकार ने लोगों की शिकायतों का उनके घर-द्वार पर समाधान करने और जनता को लाभान्वित करने के लिए राज्य सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों के बारे में जागरूक करने के उदद्ेश्य से यह कार्यक्रम शुरू किया है।

इस कार्यक्रम में जहालमा पंचायत सहित विभिन्न पंचायतों से विभागों से सम्बन्धित 41 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें जल शक्ति विभाग तथा लोक निर्माण विभाग से सम्बन्धित थे तथा अधिकतर शिकायतों को मौके पर निपटारा किया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समय के भीतर निपटारे के निर्देश दिए।

जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों की समस्याओं व शिकायतों का मौके पर समाधान सुनिश्चित बनाने के लिए सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम आरम्भ किया है जिसमें जिले से संबंधित सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित हो रहे हैं ताकि लोगों की शिकायतों का लोगों के घर द्वार के निकट हल किया जा सके साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा आरम्भ की गई महत्वकांक्षी योजनाओं व कार्यक्रमों व सरकार द्वार दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जा सके। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के माध्य्म से प्रदेश द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जा सके।

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के माध्य्म से प्रदेश सरकार द्वारा गत एक वर्ष के कार्यकाल में समाज के सभी वर्गो के समग्र विकास के किए गए कार्यो तथा जनहित में लिए गए निर्णय के बारे में जनता के द्वार पर जाकर जानकारी प्रदान करना है। उन्होंने अधिकारियों को लोगों से प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेने तथा तत्काल समाधान परिवर्तन को महसूस कर सके। उन्होंने कहा कि आपदा के समय विशेष राहत पैकेज के तह 22 करोड़ 30लाख रूपये की राशि स्वीकृत हुई है इसके अलावा 19 करोड़ 5 लाख रूपये की राशि एनडीआरएफ व एसडीआरएफ के तहत भी जारी की गई।

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 60 एवं आयुष विभाग 144 लोगों को निशुल्क 9 तथा शुगर की जांच की गई इसके अतिरिक्त पशुपालन, उद्यान तथा पंचायती राज, कल्याण विभाग द्वारा अपनी प्रर्दशनी भी लगाई गई ।

इस अवसर इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्षा अनुराधा राणा, उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार, पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी, उपमंडल अधिकारी रजनीश शर्मा, उपमंडल अधिकारी उदयपुर केशव राणा, सहायक आयुक्त संकल्प गौतम, परियोजना अधिकारी सोनू गोयल, एमसीएमसी के सदस्य अनिल सहगल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञालछन, स्थानीय पंचातय प्रधान कृष्णा देवी, टीएसी सदस्य के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *