सुरभि न्यूज़ ब्युरो
केलंग
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण जिला लाहौल स्पीति द्वारा पिछले दिनों हुई भारी बर्फबारी के बाद सार्वजनिक सुविधाओं सड़क पानी और बिजली की स्थिति बारे वर्चुअली बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि लाहौल और उदयपुर उपमंडल में बिजली और पानी की योजनाऐं काम कर रही है हालांकि भारी बर्फबारी के कारण बहाली कार्य प्रभावित हुआ है। लाहौल और उदयपुर उपमंडलों में कुछ लिंक सड़कें बंद है जिन्हें लोक निर्माण विभाग जनता की आवाजही की सुविधाओं बनाने के लिए प्रमुख्य और महत्वपूर्ण लिंक सड़कों को बहाल करने की पूरी कोशिश कर रहा है।
उपायुक्त ने सभी एचओडी को अलर्ट मोड मे रहने और इस सर्दी के दौरान सार्वजनिक उपयोगिताओं को बनाए रखने का निर्देश दिया है।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन जिला लाहौल स्पीति विभागों को कहा कि अपनी सेवाएं बनाए रखने में तत्पर रहें।
इस अवसर पर परियोजना अधिकारी सोनू गोयल] सहायक अभिंता विद्युत संजू बौद्ध] सौरव आनंद सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।