Listen to this article
इस अवसर पर एशियन राफ्टिंग फेडरेशन के तकनीकी कमीशन निदेशक मसीमो एवं रेस निदेशक हादी गाजी असगर द्वारा सभी टीम के कप्तानों एवं कोचों को नियमों के संदर्भ में विस्तृत जानकारी उपलब्ध की गई।
इसी दौरान आज रेस कोर्स की भी स्थापना की गई तथा यह दिन अधिकतर टीम के सदस्यों का अभ्यास सत्र रहा। आगामी 6 मार्च, 2024 को स्प्रिंट रेस एवं डाउन रिवर रेस का आयोजन होगा।