स्नो मेराथन में होगी अनोखी रेस, शहर के कुत्ते और उनके मालिक दौड़ेंगें एक साथ

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्युरो

कुल्लू, मनाली

पालतु पशुओं विशेषकर कुत्तों और उनके मालिकों के बीच के भावुक जज्बातों को ओर अधिक मजबूती देने की दिशा में मनाली की स्वयं सेवी संस्थां – मनाली स्ट्रेज ने अपनी तरह की अनोखी पहल की है। अटल टनल के नाॅर्थ पोर्टल पर स्थित सिस्सू में आगामी 10 मार्च को आयोजित होने वाली स्नो मेराथन जहां एक ओर देश विदेश के कोने कोने से धावक अपने वर्चस्व का परिचय देंगें वहीं इसी कड़ी में स्नो टेल्स का आयोजन भी किया जा रहा है। स्नो टेल्स में कुत्तों और उनके मालिकों के लिये रेस का न्यौता दिया जा रहा है।

स्नो मेराथन के आयोजकों ने कुत्तों की इस विशेष रेस का आयोजन कर अपनी उदारता का परिचय दिया है। बर्फ से ढ़की सतह पर यह रेस – एक किलोमीटर और दो किलोमीटर की कैटेगरी में आयोजित की जायेगी। पशु उत्थान से जुड़े पेट केयर ब्रांड – बार्क आउट लाउड, भालू हिमालयन च्यिू स्टिक्स और रेमंड्स बेक शाॅप के सहयोग से इस प्रयास को मजबूती प्राप्त हुई हैं और आयोजक आश्वास्त हैं कि धावकों के साथ साथ पशु प्रेमी भी लगभग दस हजार पर होने वाले आयोजन का हिस्सा अवश्य बनेंगें।

प्रतिभागी स्नोटेल्स डाॅट इन पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। मनाली स्टेज, मनाली के आवारा पशुओं के लिये रेस्क्यू बचाव, मेडिकल केयर, वैक्सीनेशन और स्टेयरलाईजेशन नसबंदी के अभियान चलाकर इन असंख्य बेजुबानों की दशा सुधारने में अपना योगदान दे चुकी है। स्नो टेल्स की यह रेस इस दिशा में एक प्रयास है जोकि शहर के आवारा कुत्तों को पुनर्वसित करेगी।

मनाली स्टेज की सहसंस्थापिका कमलेश ने बताया कि लाहौल की खूबसूरती के बीच स्नो टेल्स का आयोजन सभी को सुखद अनुभूति प्रदान करेगा। उनके अनुसार गत वर्ष 20 कुत्तों की भागीदारी के साथ वे उम्मीद कर रहें है। यह आयोजन एक फिर सफल होगा तथा यह वर्ल्ड क्लास स्नो पेट स्पोर्टिंग इवेंट बनने की क्षमता रखता है। साथ ही पशु कल्याण की दिशा में यह एक सार्थक कदम होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *