सुरभि न्यूज़ ब्युरो
जोगिंद्रनगर / संगराय
जोगिंद्रनगर प्रैस क्लब के नए भवन के निर्माण के लिए आज प्रदेश कांग्रेस सचिव जीवन ठाकुर ने आधारशिला रखी। उन्होंने भूमि पूजन कर प्रेस भवन के शीघ्र निर्माण की उम्मीद की। इस अवसर पर उपस्थित तमाम पत्रकारों को संबोधित करते हुए जीवन ठाकुर ने कहा कि प्रेस भवन के निर्माण को हर संभव सहायता की जाएगी ताकि जोगिंद्रनगर में भव्य प्रेस क्लब के भवन का निर्माण हो सके। प्रेस भवन निर्माण पर लगभग 55 लाख लागत आएगी। इस अवसर पर एसडीएम, तहसीलदार व जोगिंद्रनगर, ईओ नगर परिषद् व अन्य अधिकारी एवं तमाम प्रेस के सदस्य सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर जोगिंदर प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्य रमेश बंटा भी उपस्थित थे। प्रेस क्लब के अध्यक्ष कैलाश ने प्रदेश सरकार व सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक का भी आभार प्रकट किया।









