किरतपुर-नेरचौक फोरलेन से बदली हिमाचल की सूरत, हिमाचल के लोगों की तरफ़ से प्रधानमंत्री का आभार – जयराम ठाकुर

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्युरो

मण्डी, 11 मार्च

जयराम ठाकुर ने किरतपुर-नेरचौक फोरलेन के लोकार्पण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस फ़ोर लेन से हिमाचल की सूरत बदल गई। पहले चण्डीगढ़ से मंडी के लिए पांच से छह घंटे का समय लगता था लेकिन अब यह दूरी आधे से भी कम समय में पूरी हो रही है।

प्रधानमंत्री द्वारा हिमाचल प्रदेश में एक लाख करोड़ की सड़कें बनाए जाने के लिए भी उन्होंने हिमाचल प्रदेश की तरफ़ से उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस फोरलेन को बनाने में 4,759 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। 69 किलोमीटर लंबे फोरलेन को बनाने में लगभग चार साल लगे। इस प्रोजेक्ट में में पांच टनल बनाई गई हैं। जयराम ठाकुर इस भव्य लोकार्पण कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से जुड़े। जयराम ठाकुर ने कहा कि विश्वस्तरीय सड़कें हिमाचल की ज़रूरत हैं। हिमाचल प्रदेश के पर्यटन उद्योग को ऊँची उड़ान देने के लिए सड़कें सबसे महत्वपूर्ण होती है। इस ज़रूरत को समझते हुए प्रधानमंत्री ने हिमाचल के लिए 1 लाख करोड़ रुपए के नेशनल हाईवे की परियोजनाओं की मंजूरी दी है। इन परियोजनाओं के पूरा होने पर हिमाचल प्रदेश की पूरी तस्वीर बदल जाएगी।

जयराम ठाकुर ने कहा कि एक दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में 112 नैशनल हाइवेज़ की परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए। इन सभी परियोजनाओं की कुल लागत 1 लाख करोड़ रुपये से ज़्यादा है। ऐसा कोई पहली बार नहीं हो रहा कि प्रधानमंत्री द्वारा इतनी बड़ी परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए जा रहे हैं। विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिनचर्या का हिस्सा है। ख़ुशी की बात यह है कि प्रधानमंत्री हिमाचल का ख़ास ध्यान रखते हैं।

जयराम ठाकुर ने कहा कि बीते सप्ताह सड़क परिवहन मंत्री गडकरी ने हमीरपुर के दोसडक़ा स्थित पुलिस मैदान से प्रदेश के लिए चार हजार करोड़ की सडक़ परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण किए। इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि मैं 2024 के खत्म होने से पहले हिमाचल प्रदेश के अंदर एक लाख करोड़ रुपए की लागत से सडक़ों का कायाकल्प होने वाला हैं। इनमें से कुछ सडक़ें बन चुकी होंगी, कुछ बन रही होंगी और कुछ का काम शुरू होने वाला होगा। शिमला से मटौर के लिए दस हजार करोड़ रुपए की लागत से बन रहे मार्ग में टनल, बाईपास, फोरलेन, डबल लेन, फोल्डर बनने के पश्चात कुल 43 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी जिससे लोगों का समय बचेगा। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आज हिमाचल में अगर विश्वस्तरीय सड़कें बन रही हैं, बेहतरीन सुविधाएँ मिल रही हैं, अटल टनल जैसी योजनाएं साकार हो रही है तो यह है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ संकल्प और हिमाचल प्रदेश को प्राथमिकता देने के कारण ही संभव हो पा रही हैं। सिर्फ़ विकास और जनहित प्रधानमंत्री का लक्ष्य है।इसलिए आज पूरा देश सिर्फ़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर विश्वास कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *